भिलाई रिसाली निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रशांत तिवारी की राजनांदगांव में हत्या कर दी गई।
घटना सोमनी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेड़ेसरा स्थित अपना ढाबा में मंगलवार तड़के हुई। बताया जा रहा है कि प्रशांत अपने दोस्तों के साथ एक मित्र का जन्मदिन मनाने ढाबा पहुंचा था। इसी दौरान भिलाई की ओर से आए पांच युवक वहां पहुंचे और ढाबा संचालक से भोजन की मांग की। जब उन्हें पता चला कि खाना समाप्त हो गया है, तो वे गाली-गलौज करने लगे। जब प्रशांत और उसके दोस्त ढाबा से बाहर निकले, तो प्रशांत की पानी की बोतल से कुछ पानी उन युवकों पर गिर गया, जिससे विवाद शुरू हो गया और एक आरोपी ने प्रशांत पर चाकू से हमला कर दिया।
घटनास्थल टेड़ेसरा स्थित अपना ढाबा, सोमनी थाना क्षेत्र, राजनांदगांव
बताया जाता है कि प्रशांत तिवारी, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, रिसाली, भिलाई निवासी है।
आरोपी पांच युवक, फरार हैं पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पानी को लेकर विवाद, भिलाई के युवक की राजनांदगांव में हत्या
