भिलाई। रायपुर के परसूलीडीह स्थित क्लासिक सिटी सोसाइटी के सुने मकान पर चोर गैंग ने धावा बोल लाखों के जेवर पार कर दिए।
पुलिस के अनुसार सीड्स कारोबारी मनीष सहगल बिजनेस के सिलसिले में ओडिसा गए थे।
वहीं पत्नी बच्चों भी बाहर थे। चोर घर के सभी कुंडे समेत ताले तोड़कर घर में घुसे।
घर के तीनों कमरों में रखी अलमारियों का लॉकर तोड़कर हीरे, सोने चांदी के करीब 20 लाख रूपये के जेवरात लेकर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार सीसीटीवी को खंगाला गया। इसमें में 3 से 4 अज्ञात संदिंध नजर आए। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही है।
राजधानी रायपुर के परसूलीडीह में बड़ी चोरी
