भिलाई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मंडल स्तरीय बैठक में छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के सांसदों की उपस्थिति में क्षेत्रीय रेल सुविधाओं पर गहन चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में दुर्ग लोकसभा के सांसद माननीय विजय बघेल जी, रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कांकेर, बस्तर के सांसद महेश कश्यप, तथा महासमुंद की सांसद रूप कुमारी चौधरी शामिल हुए।
इसमें दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने रेलवे महाप्रबंधक से कहा कि भिलाई (भिलाई-3) रेलवे स्टेशन में सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज दें, उन्होंने दुर्ग-रायपुर के बीच लोकल ट्रेन की संख्या बढ़ाने भी कहा। सांसद विजय बघेल ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि दुर्ग से जम्मू तवी होकर वैष्णो देवी जाने वाली एकमात्र ट्रेन सप्ताह में केवल एक दिन ही चलती है, जिससे यात्रियों को काफी कठिनाई होती है। उन्होंने इस ट्रेन को सप्ताह में तीन दिन चलाने का प्रस्ताव रखा, जिससे श्रद्धालुओं और आम यात्रियों को अधिक सुविधा मिल सके।
इसके अलावा, उन्होंने रीवा से बिलासपुर तक चलने वाली ट्रेन को दुर्ग तक बढ़ाए जाने इससे दुर्ग सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को उत्तम रेल सेवा प्राप्त होगी और आवागमन सुगम होगा।

सांसद विजय बघेल ने दुर्ग और दल्लीराजहरा मार्ग पर भी चर्चा की और कहा कि इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जाने की आवश्यकता है ताकि यात्रियों को जगह की कमी से जूझना न पड़े।
इसके साथ ही, उन्होंने दुर्ग से पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के दुर्ग से संचालन का भी प्रस्ताव रखा। उनका कहना था कि वंदे भारत जैसी तेज और आधुनिक ट्रेन के संचालन से दुर्ग को अन्य प्रमुख शहरों से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रियों को उच्च स्तरीय सुविधा प्राप्त होगी। दुर्ग रायपुर के मध्य लोकल ट्रेन की संख्या में वृद्धि, आंध्र प्रदेश के पलाशा तक ट्रेन, मरोदा स्टेशन से दुर्ग लिंक केबिन लाइन को चालू करने का प्रस्ताव किया गया जिससे कि ट्रेन मरोदा स्टेशन से दुर्ग लिंक् केबिन होते हुये भिलाई नगर स्टेशन पहुंच जाएगी जिससे समय की बचत होगी।
