सेवानिवृत बीएसपी अधिकारी को नाचते झूमते सहकर्मियों ने इस तरह दी विदाई

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग में प्रवर्तन अनुभाग में कार्यरत सीनियर स्टेट इंस्पेक्टर श्रीकांत 30 जून को सेवानिवृत्त हो गए। उन्हें विभाग के प्रमुख के के यादव सहित अन्य कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यालय परिसर से बाहर निकलते हुए सहकर्मियों ने बीते दिनों को यादें ताजा की, श्रीकांत के सेवाओं को याद किया। दौरान कुछ सहकर्मी नाचते झूमते भी नजर आए।

वीडियो
Share This Article