महापौर के नेतृत्व में जुटे किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
भिलाई। प्रदेश में किसान अब खरीफ फसल की बुवाई का काम शुरू कर चुके हैं। परंतु किसानों को खाद एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाई है। किसानों को ऐसी स्थिति में भटकना पड़ रहा है। भिलाई तीन में भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर एवं कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में सेवा सहकारी समिति भिलाई तीन में सोमवार को प्रदर्शन कर किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध नहीं कर पा रही है। इस खाद के स्थान पर एनपीके खाद पकड़ाया जा रहा है। धान की फसल को सबसे ज्यादा फास्फोरस की आवश्यकता होती है। वहीं भाजपा सरकार षडयंत्रपूर्वक डीएपी को बंद कर किसानों को एनपीके खाद दे रही है यह खाद अन्य फसलों के लिए होती है जिसमें फास्फोरस की कम मात्रा की आवश्यकता होती है। किसानों को डीएपी खाद के स्थान पर एनपीके खाद बांटे जाने से किसानों की धान के पैदावार में 30 प्रतिशत तक असर होगा जो किसानों के लिए बड़ा आर्थिक नुकसान है। प्रदर्शन के बाद सेवा सहकारी समिति में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान के कुमुदिनी मढरिया महिला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, मनोज मढरिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, मनीष वर्मा जिलाध्यक्ष किसान कांग्रेस सहित देवेंद्र कुमार, युवराज कश्यप, हेमंत वर्मा, कालिंद्री नायक, उपेंद्र पाल, ईश्वरलाल, हेमंत वर्मा, बिटावन वर्मा, गिरजा शंकर, नरेंद्र वर्मा, तौहीद खान, बी राजू, मोहम्मद आमिर सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
