यह ट्रेन काचेगुडा एवं चर्लपल्ली के बीच नहीं चलेगी
रायपुर। रेल यात्रियो की सुविधा और यात्रियों की भीड़भाड़ को ध्यान मे रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा एक स्पेशल ट्रेन 08263/08264 बिलासपुर-काचेगुडा-बिलासपुर के मध्य 04 फेरो के लिये चलाने की घोषणा की गयी थीं । यह स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 30 जून, 2025, 07 एवं 14 जुलाई 2025 को काचेगुडा के लिए रवाना होगी । इसी प्रकार काचेगुडा से दिनांक 01, 08 एवं 15 जुलाई 2025 को बिलासपुर के लिए रवाना होगी ।
रेल्वे प्रशासन ने काचेगुडा रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म में आवश्यक कार्य के लिए इस गाड़ी को काचेगुडा के स्थान चर्लपल्ली तक ही चलाने की घोषणा की गयी है यह गाड़ी काचेगुडा एवं चर्लपल्ली के बीच नहीं चलेगी ।