पुलिस परिवार के होनहारों ने बढ़ाया मान, एसएसपी ने किया सम्मान

Editor
By Editor 3 Min Read

भिलाई। पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के पुत्र/पुत्रियों द्वारा नीट/ जेईई मेन्स, 10 वीं / 12 वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले
मेघावी छात्र/छात्राओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।
शनिवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष, भिलाई नगर में पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी के पुत्र/पुत्रियों द्वारा नीट / जेईई मेन्स / 10वीं / 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक एवं नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र/छात्राओ का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग विजय अग्रवाल, द्वारा निम्नांकित सभी छात्र/छात्राओं को मोमेंटों एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं अपने उद्बोधन में कहा गया कि आपके द्वारा नीट / जेईई मेन्स / 10वीं / 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिषत से अधिक अंक एवं नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल प्राप्त कर सफलता हासिल की है, देश का नाम, अपने संस्था का नाम रोशन किया गया, उसके लिए मैं आप सभी को बधाई एवं शुभकामनाए देता हॅू, मैं चाहता हॅूं कि आने वाले समय में और अच्छा परफार्मेंश कर आगे बढ़ायेगें, ये आपके जीवन की सफलता है, बच्चों का बहुत अच्छा परसेटेंज पाना व कंम्पटेटीव परीक्षा में जाना बाकी सब से बहुत ही अलग होता है। ये आपकी डेस्टिनेशन है, वो अलग है ये सिर्फ माईलस्टोन थी और आपके 10 वीं एवं 12वीं में जितना मेहनत किया है उससे और ज्यादा मेहनत करें। उनके उक्त कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई दी गई।
क्र. थाना/चौकी/शाखा अधिकारी/कर्मचारी का नाम छात्र/छात्राओं का नाम नीट/जेइई मेन्स/10वीं/12वीं/नेशनल खेलों में गोल्ड मेडल की जानकारी

1 दुर्ग उपुअ ममता अली शर्मा आयान अली फुटबाल में 5वीं नेशनल लेबल क्लब

2 छावनी उपुअ नवी मोनिका पाण्डेय के पुत्र अभिनव पाण्डेय जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण

3 विशेष शाखा भिलाई निरीक्षक कैलाशनाथ मिश्रा की पुत्री कुमारी विद्या मिश्रा* 10 वीं 96 प्रतिशत

4 रानीतराई उनि पुरूषोत्तम कुर्रे वेलिना कुर्रे जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण

5 विशेष शाखा भिलाई सउनि. प्रहलाद बंछोर की पुत्री कुमारी लिपिका बंछोर* 10वीं 90 प्रतिशत

6 नपुअ कार्यालय छावनी प्र.आर. 1510 कौशल कुमार साहू की पुत्री कुमारी नेहा साहू सीबीएससी 10वीं बोर्ड में 92.8 प्रतिशत

7 विशेष शाखा भिलाई प्र.आर. 457 हरीश कुर्रे के पुत्र प्रवेश कुर्रे* जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण

8 कुम्हारी प्र.आर. 1441 रोशन बंछोर देवांशी बंछोर सीबीएससी 10 वीं बोर्ड में 91.2 प्रतिशत

9 दुर्ग आर. 1694 ललित साहू की पुत्री मोनिका साहू सीबीएससी 10वीं बोर्ड में 95.2 प्रतिषत

10 यातायात आरक्षक जितेन्द्र मारकण्डे के पुत्र पीयुष मारकण्डे* जेइई मेन्स 2025 उत्तीर्ण
शामिल हैं।

Share This Article