हाथी के झुंड में फंसी थी बुजुर्ग महिला वन विभाग ने बचाई जान

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा और रायगढ़ जिले के सीमावर्ती कापू वन परिक्षेत्र में वन विभाग की टीम ने एक वृद्धा की जान बचाई।

वृद्धा दो हाथियों के बीच फंस गई थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी। वन विभाग की निगरानी टीम को सूचना मिली कि मैनपाट-कापू मार्ग के किनारे दो हाथी विचरण कर रहे हैं। टीम ने तत्काल पहल की और वृद्धा को कंधे पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।
वन विभाग ने वृद्धा को तत्काल राहत प्रदान की और उन्हें ग्रामीणों की मदद से अस्थायी आश्रय में रखा। क्षेत्र में हाथियों की सक्रियता को देखते हुए वन विभाग की सतत निगरानी जारी है।

मैनपाट के विभिन्न इलाकों में 13 हाथी अलग-अलग दल बनाकर विचरण कर रहे हैं। कुछ हाथियों ने जामकानी गांव के आसपास भी उत्पात मचाया और एक घर तोड़ दिया।

वीडियो
Share This Article