भिलाई 3, ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को ध्यान में रखते हुए 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उल्लासमय एवं गरिमापूर्ण आयोजन डॉ खूबचंद बघेल शासकीय महाविद्यालय भिलाई -3 के प्रांगण में प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस अभ्यास क्रम का आयोजन एनसीसी सिनीयर अंडर ऑफिसर कोमल साहू द्वारा करवाया गया। योग अभ्यास सत्र पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन का स्वागत वरिष्ठ प्राध्यापक मंजू दांडेकर द्वारा किया गया। स्वागत पश्चात प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने अपने संबोधन में सभी को शुभकामनाएं देते हुए हुए भारत में प्राचीन काल से चली आ रही योग के ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए योग के शाखाओं, योग के आसनों, सुक्ष्म क्रियाओं, ध्यान आदि पर विस्तार से एवं वैज्ञानिक तरीके से जानकारी दिया।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में बताया कि इस आपाधापी एवं तनाव भरी जिंदगी में योग अभ्यास से किसी साइड इफेक्ट के बिना हम बीमारियों का प्राकृतिक उपचार भी कर सकते हैं और आने वाली बीमारियों से दूर भी रह सकते हैं । योग प्राकृतिक एनर्जी बूस्टर और रोग प्रतिरोधक क्षमता के टीका का काम करती है। प्राचार्य डॉ अश्विनी महाजन ने कहा कि प्राचीन भारत के दार्शनिक पतंजलि ने योग-सूत्र विश्व को दिया तो प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से पूरे विश्व में 2014 से प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन से योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता एवं लोकप्रिय बना दिया। इस वर्ष भी ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को ध्यान में रखकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। यह पृथ्वी किसी एक व्यक्ति एक राष्ट्र की नहीं है, बल्कि सभी की है और इस पर रहने वाले सभी व्यक्ति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग चाहे वह अमीर हो, गरीब हो, किसी भी धर्म, जाति, राष्ट्र, लिंग का हो योग एक निशुल्क एवं समान स्वस्थ्य समाज का निर्माण करता है।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ भारती सेठी, डॉ शीला विजय, सहायक प्राध्यापक डॉ मंजुला गुप्ता, डॉ शैलेंद्र ठाकुर, डॉ अल्पना दुबे, डॉ नीलम गुप्ता, डॉ मनीष कालरा, डॉ दिप्ती बघेल, योगिता ठाकुर, रेणु वर्मा, डॉ ममता सर्राफ, उमा आडिल, क्रीड़ा अधिकारी डॉ रमेश त्रिपाठी, पुस्तकालयाध्यक्ष शैलेंद्र कुशवाहा, 18 एसडब्लु +13 एसडी= कुल 31 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे। योगाभ्यास सीनियर अंडर ऑफिसर कोमल साहू द्वारा करवाया गया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले. श्रीकांत प्रधान एवं 10 एनसीसी कैडेट्स खालसा स्कूल दुर्ग में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस अभ्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के 32 केडेट्स द्वारा विभिन्न ऑनलाइन योग प्लेटफार्म -नमस्ते योगा, वाय ब्रेक, माय भारत, माय गवर्नमेंट, योग आयुष और आरोग्य सेतु पर ऑनलाइन पंजीयन करवा कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।
