भिलाई। गांधी नगर भिलाई-3 स्थित श्री शिवजी जय जगन्नाथ मंदिर से 27 जून को रथयात्रा निकाली जाएगी। यहां भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का यह 44 वां वर्ष है। छेरा पहरा का विधान मंदिर के संचालक शिव मंगल देवांगन और उनके परिवार द्वारा संपन्न किया जाएगा।
भिलाई-3 और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गांधी नगर से निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का विशेष आकर्षण रहता है। इस बार यहां के श्री शिवजी जय जगन्नाथ मंदिर से 27 जून को अपराह्न 3 बजे रथयात्रा निकलेगी। इससे पहले दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रतिवर्षानुसार रखी गई है। रथयात्रा में छेरा पहरा का विधान शिव मंगल देवांगन, गुलाब बाई देवांगन, दिनेश देवांगन, सरिता देवांगन, राजेश देवांगन एवं हेमलता देवांगन द्वारा संपन्न किया जाएगा। पूजा अर्चना सहित अन्य पारम्परिक वैदिक विधान पंडित जयशंकर दाश संपन्न कराएंगे।
भगवान जगन्नाथ, बलभद्र स्वामी एवं सुभद्रा देवी को रथ पर सवार किया जाएगा। रथयात्रा भजन कीर्तन मंडलियों के साथ गांधी नगर से शुरू होकर राम मंदिर, शांति नगर, इंदिरा पारा, बाजार चौक, जीई रोड, आजाद चौक, गैलेक्सी चौक होते हुए गांधी नगर में स्थित मौसी गुंडीचा देवी के मंदिर में संपन्न होगी। मंदिर के संचालक शिव मंगल देवांगन ने समस्त भक्तजनों से रथयात्रा में अपनी सहभागिता देने का आग्रह किया है।
भिलाई-3 में गांधीनगर से निकलेगी भव्य रथ यात्रा, आयोजन का 44 वा वर्ष
