भिलाई में क्रिकेट के बेहतर भविष्य का संकल्प , बीसीए की हुई एजीएम

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन( बीसीए) की एनुअल जनरल बॉडी मीटिंग( ए जी एम) सेंट्रल पार्क होटल में आयोजित की गई। इस वार्षिक सामान्य सभा में भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद जैन, उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी कोषाध्यक्ष यशजीत सिंह, सचिव भास्कर गोस्वामी, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा, संयुक्त सचिव एन अभिलाष, स्वामीनाथन, बिभाष सिन्हा सहित भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

सभा के प्रारंभ में बीसीएके कोषाध्यक्ष यशजीत सिंह ने वित्तीय वर्ष 2024- 2025 का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया उसके पश्चात बीसीए के सचिव भास्कर गोस्वामी ने सभी आयु समूह के प्रशिक्षकों एवं मैनेजमेंट टीम एवं सभी सदस्यों को निरंतर सहयोग करने धन्यवाद दिया एवं आगामी दो वर्षों में भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन की सभी आयु वर्ग टीम के अच्छे प्रदर्शन की आशा व्यक्त की, उपाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के ग्राउंड एवं बॉलिंग मशीन भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के अभ्यास हेतु उपलब्ध रहेगा। उन्होंने सचिव के प्रयासों की सराहना की एवं आशा व्यक्त की कि खिलाड़ी अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन कर ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे। अध्यक्ष अरविंद जैन ने कहा कि सचिव एवं भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के संयुक्त प्रयासों से भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन की टीमों ने वर्ष 2024- 25 में अच्छा प्रदर्शन किया छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष एवं सीसीपीएल सीजन 2 के चेयरमैन प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा ने सीसीपीएल सीजन -2 के सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के एग्जीक्यूटिव मेम्बर्स ने भिलाई फ्रेंचाइजी की टीम के सीसीपीएल में भाग लेने हेतु सुझाव दिए। प्रोफेसर प्रमोद शंकर शर्मा ने कहा कि मैं इस हेतु प्रयासरत रहूंगा। अंत में सभी सदस्यों के भिलाई में क्रिकेट के स्तर को और अधिक ऊंचाई पर ले जाने हेतु संयुक्त रूप से प्रयास करेंगे के आश्वासन के बाद सभा समाप्त हुई।
कार्यक्रम का संचालन भिलाई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भास्कर गोस्वामी ने किया।

Share This Article