भिलाई। ग्राम औंधी के कला मंच में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। इसमें प्रतिभागियों ने सामूहिक योगाभ्यास कर स्वस्थ जीवन के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया, वहीं इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी लिया। शासकीय आयुर्वेद औषधालय ग्राम औंधी द्वारा आयोजित शिविर में ग्रामीणों व स्कूल के स्टाफ एवं बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी।

योग शिविर का संचालन डा. अनुपमा नायक (शिविर प्रभारी), योग प्रशिक्षक कुमारी राधिका यादव, कर्मचारी हेमलता वर्मा, रिंकू वर्मा एवं लक्ष्मण प्रसाद यादव उपस्थित थे। इससे पहले शिविर का शुभारंभ सरपंच परदेशी राम देशलहरे ने किया। आयोजन में ग्रामवासियों और विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को आयुर्वेद एवं योग को अपनाने तथा दैनिक जीवन में नियमित योगाभ्यास करने प्रेरित किया गया।