भिलाई। हुडको की महिलाओं ने 21 जून 2025 को दुर्गा मंच के पास योग शिविर का आयोजन किया। यह अनिल बेलचंदन की देखरेख में किया गया, जिसकी शुरुआत डॉ बरना पाल मजूमदार ने की.यह कार्यक्रम प्रोटोकॉल के तहत आयोजित किया गया था वहां विनोद ने मार्गदर्शन किया अन्य समर्थकों में आराधना यादव, सरोज पेंगुइनिया ने कार्यक्रम को सफल बना सभी महिलाओं, पुरुषों और बच्चों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया
