योगमय हुआ भिलाई महिला महाविद्यालय

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई । भिलाई महिला महाविद्यालय में 21 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। एनएसएस के विद्यार्थियों ने समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग के महत्व को समझा। कॉलेज के स्टाफ सदस्यों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया।

इसका मार्गदर्शन विमला पटेल ने किया तथा इसका आयोजन डॉ संध्या मदन मोहन की देखरेख में किया गया। कॉलेज के स्टाफ डॉ. आर. प्रतीक्षा पांडे, डॉ. मोहना सुशांत पंडित, डॉ. हेमलता सिदार, डॉ. भावना, डॉ बरना पाल मजूमदार, दीप्ति चौहान, कंचना शाही, नंदीता खंरा, अर्चना शरण, अनुपमा श्रीवास्तव, रेणुका यादव, गीतांजलि, रीना शुक्ला, ज्योति शर्मा, नाज़नीन, आशा, सपना ठाकुर, बगड़ती वर्मा, राजश्री शर्मा, निधि मोनिका शर्मा, रूपम अजीत यादव, राजरी चंद्रशेखर, सरिता जोशी, सबीहा नाज़, वर्षा, भाविका, साधना, रफिया, तेजश्री, शारदा मुख्य रूप से योग में शामिल हुए।

वीडियो
Share This Article