भिलाई, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने आज भिलाई दुर्ग के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया इस दौरान वे भिलाई (पुरानी भिलाई) स्टेशन भी पहुंचे। वहां उन्होंने स्टेशन का निरीक्षण एवं स्टेशन के बगल में स्थित रेलवे के चिकित्सालय भवन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सवाडा, मंडल स्तरीय रेलवे उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश शुक्ला के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने ज्ञापन सौंपा। विधायक ने गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस, नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग कानपुर बेतवा एक्सप्रेस, विशाखापट्टनम निजामुद्दीन एक्सप्रेस, दुर्ग निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, दुर्ग से बरहमपुर तक नई रेल सेवा शुरू करने सहित इन ट्रेनों का भिलाई में स्टॉपेज की मांग की। इसके अलावा विधायक ने भिलाई से अहिवारा तक 18 किलोमीटर रेलवे ट्रैक जो पूर्व से है उस पर मेमू लोकल ट्रेन दिन एक बार चलाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि इससे अहिवारा क्षेत्र रेल यात्री सुविधा से जुड़ जाएगा।

इसके अलावा प्रगतिशील रेल कल्याण एवं विकास समिति के द्वारा रेलवे महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपते हुए भिलाई रेलवे स्टेशन के सामने फोरलेन पर चौक निर्माण की मांग की। उसमें बताया गया कि चौक न होने से यहां पर आने जाने में यात्रियों को परेशानी होती है। चौक का निर्माण होने से यात्रियों को दिक्कत नहीं होगी। स्टेशन के सामने फोरलेन पर डिवाइडर बना हुआ है। प्रगति शील रेल कल्याण एवं विकास समिति द्वारा विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग भी की गई। इस दौरान प्रगतिशील रेल कल्याण एवं विकास समिति से कार्यकारी अध्यक्ष राजू सिन्हा, डी सजीवी, सचिव डी साईं, रघु राव, रविन्द्र मनी, सोहन फुटाने, पार्थों महानंद, पुरैना पार्षद रंजिता बेनुआ, पार्वती महानंद, अधिवक्ता संघ पुरानी भिलाई के अध्यक्ष रमेश प्रसाद सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, सतीश साहू, सुब्रतो दासगुप्ता, विश्वनाथ सिन्हा, मुकेश अग्रवाल, ज्ञानदास मानिकपुरी, प्रेम सागर चतुर्वेदी, रामजी गुप्ता, अंकित, जूना दादा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

पुरैना आने जाने के लिए बने अंडरब्रिज।
रेलवे महाप्रबंधक से पुरैना के लोगों ने भी मुलाकात की। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि रेलवे लाइन की वजह से वहां से गुजरने में दिक्कत होती है। इसलिए मुख्य रेल लाइन के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण कर दिया जाए। जिससे क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में आसानी हो।
