बीमा सलाहकार सहित 30 लाेगों से 10 लाख की ठगी

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। अधिक मुनाफा की चाहत में तीस से अधिक लोगों ने 10 लाख रूपयें गंवा दिए। प्रभावितों में बीमा कंपनी की सलाहकार भी शामिल है। खास बात ताे यह है कि ठग ने जिस कंपनी में इन्वेस्टमेंट का झांसा दिया व चिली देश की प्रतिष्ठित कंपनी एंटोफगास्टा पीएलसी है। जो बहुराष्ट्रीय खनन कंपनी है। पुलिस मान रही है कि असली कंपनी से इस ठग का वास्ता नहीं है। अंतरराष्ट्रीय कंपनी के नाम का दुरुपयोग किया गया है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-7 निवासी बीमा सलाहकार पायल के अनुसार हुडको निवासी शेखर संगेवार ने उन्हें कंपनी के एप के माध्यम से अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया। पायल झांसे में आ गई, उसके सहित 31 लोगों ने कुल 10,27,110 का निवेश कंपनी में किया। जब वादे के अनुसार लाभ नहीं मिला, तब उन्होंने कंपनी की सच्चाई जाननी चाही। जांच में यह खुलासा हुआ कि भारत में इस नाम की कोई अधिकृत कंपनी या वैध एप मौजूद नहीं है, और यह पूरी योजना फर्जी प्रतीत होती है। भिलाई नगर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। इस ठगी का नेटवर्क किसी बड़े साइबर गिरोह से तो नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

Share This Article