प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई 3 में स्टाप डायरिया अभियान का शुभारंभ

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई 3, भिलाई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाप डायरिया अभियान का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पार्षद  प्रेमलता चंद्राकार, चिकित्सा अधिकारी डॉ शिखर अग्रवाल और बीईईटीओ सैय्यद असलम उपस्थित थे। अभियान का उद्देश्य जलजनित रोगों से बचाव और लोगों को जागरूक करना है।अभियान में शिशुओं की माताओं और अभिवावकों को जागरूक करने के उद्देश्य से भी महत्वपूर्ण है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी व खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया नोडल अधिकारी डॉ दिव्या श्रीवास्तव ने अपने संदेश में बताया कि डायरिया दस्त के प्रति लापरवाही मृत्यु तक हो सकती है दस्त से निर्जलीकरण होता है शरीर के सभी पोषक तत्व बाहर निकल जाते हैं जिसकी अपूर्ती ओ आर एस एंव जिंक टेबलेट के उपयोग से हो जाती है मुख्य अतिथि पार्षद  प्रेमलता चंद्राकार ने कहा कि नवजात शिशुओं को दस्त से बचाव के लिए शासन हमेशा प्रयासरत हैं उल्टी दस्त से बचाव की जानकारी माताओं को देने से दस्त से बचाव रोकथाम में स्वच्छता अपनाने के लिए महत्वपूर्ण है शिशु रोग विशेषज्ञ डा दिव्या श्रीवास्तव ने बताया कि नवजात शिशुओं में दस्त से मृत्यु को रोकने रोटा वायरस का टीकाकरण नियमित रूप करने से बचाव होता है।

वीडियो

कार्यक्रम की कंसल्टेंट डा रश्मि भौंसले ने बताया कि दस्त का प्रमुख कारण अस्वच्छता है इसलिए प्रत्येक को हाथ को साबुन से धोएं भोजन से पहले ओर शौच के बाद जिससे दस्त के परजीवी ओर अन्य बीमारियों के परजीवी पेट में ना पहुंचे कार्यक्रम में हाथ धुलाई विधि और ओ आर एस बनाने की विधि बताई गई कार्यक्रम में एल एच व्ही,  आर विश्वास  हेमलता निमलकर, भूपेंद्र सिंहा, उषा वर्मा, पी स्वामी, देवेन्द्र राजपूत, हिमांशु सूर्यवंशी मीरा साहू, चम्पा कली सोनी, सरस्वती ठाकुर, के वेंकट राव सहित विभिन्न हितग्राही उपस्थित थे।

वीडियो
Share This Article