पहले ही दिन स्कूल में फूटा आक्रोश, युक्ति युक्तकरण का विरोध

Editor
By Editor 3 Min Read

भिलाई। श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षिका के तबादला पर पालक, जनप्रतिनिधि व विद्यार्थियों का आक्रोश फूटा, पुनः पदस्थापना करने कि मांग स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी देते हुए आज पहले दिन उतई क्षेत्र के ग्राम मचानदूर स्कूल में बच्चों व पालकों ने स्कूल खोलते ही नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार शिक्षिका
खेमलता गोस्वामी शिक्षक एल बी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मचांदूर में 14.09.2009 से पदस्थ थी। कोरोना काल में बेस्ट इंग्लिश टीचिंग एवं पढ़ाई को जारी रखने ,मोहल्ला कक्षा का संचालन एवं ऑनलाइन क्लास ,गांव गांव जाकर पोस्टर के माध्यम से कोरोना हेतु जागरूकता एवं ऑनलाइन क्लास हेतु लोगों को जागरूक करने हेतु मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण 2021 एवं राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य परीक्षा की तैयारी करवाने तथा पूरे छत्तीसगढ़ में दो-दो बार टॉपर देने तथा सैकड़ो बच्चों के सिलेक्शन करवाने हेतु राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त हुआ, शिक्षिकाअपनी पदोन्नति सन 2006 के आरंभ से ही अंग्रेजी विषय का अध्यापन करा रही है, अंग्रेजी विषय में स्नातकोत्तर है, b.Ed तथा एनसीआरटी से अंग्रेजी का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है तथापि ना तो वरिष्ठ कला शिक्षक और ना ही अंग्रेजी शिक्षक माना गया।133 दर्ज संख्या पर पांच शिक्षक रखना हैं चूंकि प्रधान पाठक का विषय वाणिज्य है उपरोक्त शिक्षिका को युक्तियुक्तकरण चक्रानुक्रम के अनुसार कला संकाय में अतिशेष मानकर संभाग स्तरीय काउंसलिंग के माध्यम से दुर्ग से 200 किलोमीटर दूर कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दलदली में स्थानांतरित कर दिया गया हैं जिससे ग्राम के पालको को बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता होने लगी है, पालकों का कहना है कि ऐसे शिक्षक जो गांव के बच्चो की पढ़ाई के लिए समर्पित, शाला एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली तथा जो गर्मी की छुट्टियों में भी बच्चो की क्लास लेते हैं। हम उस शिक्षक को किसी भी कीमत में यहां से जाने नही देगे। पालकों ,जनप्रतिनिधियो व विद्यार्थियों मे भारी आक्रोश है उपरोक्त शिक्षिका को पुनः शाला मे पदस्थ नही करने पर तालाबंदी की चेतावनी दिया गया है। इधर पलकों में कहा कि जब तक शिक्षिका की वापसी नहीं होगी वह अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजेंगे।

Share This Article