बड़ी खबर, स्कूल खुलते ही बदला समय

Editor
By Editor 1 Min Read

रायपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद 16 जून को स्कूल खुल गया परंतु इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने स्कूल के समय को लेकर नया आदेश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा द्वारा
जारी आदेश के मुताबिक शासकीय अनुदान प्राप्त गैर अनुदान प्राप्त आशा की शालाएं 16 जून से शुरू हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को देखते हुए राज्य शासन द्वारा सभी स्कूलों को 17 जून से 21 जून तक के लिए सुबह 7:00 से 11:00 तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद 23 जून से कक्षाएं सामान्य दिनों की तरह ही संचालित होगी।

आदेश कॉपी
Share This Article