कांग्रेस भवन को ईडी द्वारा अटैच किया जाने पर फूटा आक्रोश

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा सुकमा जिले के कांग्रेस भवन को अटैक किए जाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय का पुतला दहन किया।
राजीव गांधी चौक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार एवं प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,पुतला दहन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में थोड़ी झूमा झटकी भी हुई।

इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहां की सुकमा जिले में कांग्रेस कार्यालय को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के द्वारा सील किया जाना लोकतंत्र, संविधान और विपक्ष की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।पूर्व में कांग्रेस भवन के निर्माण से संबंधित सभी दस्तावेज ई डी को सौंप दिए गए थे इसके बावजूद कांग्रेस भवन को अटैच करना यह दर्शाता है कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को डराने और दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा है कि यदि कांग्रेस भवन को अविलंब नहीं खोला गया और ED की इस राजनीतिक दुर्भावना की जांच नहीं हुई, तो कांग्रेस पार्टी सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।
कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को कुचलने वाली किसी भी ताकत से नहीं डरेगी और संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर डटी रहेगी।

इस पुतला दहन कार्यक्रम मे उधोराम वर्मा शिव सिंह ठाकुर श्री कुमार मेनन प्रशांत टेगड़ी दौलाल साहू देव कुमार साहू संजय सोनी प्रभारी महामंत्री जी श्रीनिवास कमलाकांत शुक्ला आकाश तिवारी शारिक रईस खान नरेश गढ़पाल मुन्ना मिश्रा संदीप तिवारी दिनेश तिवारी आसिफ आशु खान योगेश तिवारी सुरेश शर्मा सुनील ध्रुव प्रदीप देवांगन शब्बीर खान मोहसिन खान राज देवांगन देवेंद्र पवार अजय निषाद नंदू सिन्हा उत्तम साहू नट्टू भिनसरा दिनेश शुक्ला सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article