भिलाई: भिलाई-चरोदा निगम क्षेत्र में आने वाले सोमनी गांव तक पहुंच मार्ग की स्ट्रीट लाइट पांच माह से खराब है। बत्ती गुल होने की वजह से रात में रोड पर अंधेरा पसरा रहता है। शिकायत के बावजूद निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। खास बात यह है कि निगम के तीन ग्रामीण वार्ड सोमनी, गनियारी एवं मोरिद तक पहुंचने का मुख्य मार्ग भिलाई-3 से सोमनी पाटन मार्ग ही है। इस मुख्य मार्ग पर पुरैना स्थित एनएसपीसीएल पावर प्लांट के सहयोग से बिजली पोल लगवाया गया है। जानकारी के अनुसार इसमें लगे लाइट पांच माह से मेंटेनेंस के अभाव में बंद पड़े हैं। बताया जा रहा है कि किसी पोल में लाइट खराब है तो किसी का कनेक्शन ही खराब है। इस वजह से इस तरह की दिक्कत बनी हुई है।

भिलाई-3 से सोमनी मार्ग पर एक ओर जहां पावर प्लांट का राखड़ बांध है वहीं दूसरी ओर घनी झाड़ियां है। इस वजह से यहां पर रात में राहगीर स्वयं को असुरक्षित महसूस करते हैं। यहां पर असामाजिक तत्व भी अक्सर सक्रिय रहते हैं। रात में पूर्व में कई घटनाएं भी यहां पर हो चुकी है। इस वजह से अंधेरे में यहां से गुजरने में लोगों में भय की स्थिति बनी रहती है। इतना ही नहीं दुर्घटना की आशंका भी यहां रहती है। सोमनी के पार्षद सुशांत वर्मा ने बताया कि पांच माह में कई बार ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई। स्वयं उनके द्वारा भी स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस को लेकर शिकायत निगम आयुक्त से की गई है। अभी अंतिम बार बीते चार जून को इसकी लिखित शिकायत आयुक्त से की गई है। जिससे आम लोगों को यहां पर राहत मिल सके। इसके बावजूद अब तक मरम्मत कार्य नहीं शुरू नहीं किया गया है।
