बजाज फाइनेंस के एजेंट ने की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई: लोगों के मोबाइल फोन पर उनकी फेस आइडी से अलग-अलग लोन एप के माध्यम से करीब एक लाख 78 हजार रुपये लोन निकाल ली गई। इतना ही नहीं राशि मोबाइल के माध्यम से खाते में ट्रांसफार्मर कर ली गई। खुर्सीपार पुलिस ने शिकायत पर बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि एकता नगर खुर्सीपार निवासी राजा बाबू शर्मा ने शिकायत में बताया कि पैसे की जरूरत पड़ने पर उसने लोन लेने बजाज फायनेस कंपनी में संपर्क किया था।बजाज फायनेंस कंपनी के लोन विभाग में काम करने वाले घनश्याम साहू से संपर्क किया।इसके बाद घनश्याम प्रार्थी के घर पहुंचा और उसे एक लाख रुपये लोन दिलाने की बात कही। बाद में एक लाख 60 हजार का लोन दिलाया और प्रार्थी के मोबाइल में मैसेज भेज दिया। पूछने पर घनश्याम ने कहा कि 60 हजार उसके खाते में ट्रांसफर कर दे तो उसकी किश्तें वह चुका लेगा। घनश्याम की बातों में आकर राजाबाबू ने उसके खाते में 60 हजार ट्रांसफर कर दिए। पैसे लेने के बाद घनश्याम ने लोन की किश्तें नहीं चुकाई जिसके कारण ओवर ड्यू हो गया। जब रिकवरी के लिए राजाबाबू के पास फोन आया तो उसने घनश्याम से पूछा तो उसने टाल मटोल कर दिया। इस तरह से और राशि भी लोन पर ले ली।

Share This Article