बिजली कंपनी में बदले गए चार अधिकारी

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। बिजली वितरण कंपनी में कर सहायक अभियंताओं का तबादला कर दिया गया इसमें कुम्हारी एवं भिलाई के सहायक अभियंता भी शामिल है। बिजली वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन विभाग द्वारा जारी तबादला आदेश में बलौदा बाजार पलारी के सहायक अभियंता विजय कुमार बंजारे को कुम्हारी वितरण केंद्र का सहायक अभियंता बनाया गया है। कुम्हारी से अत्राकर रात्रे को सहायक अभियंता साजा के पद पर तबादला कर दिया गया है।

इसी तरह साजा संभाग के सहायक अभियंता अजय सिंह को कोहका जोन में सहायक अभियंता के रूप में पदस्थ किया गया है। वही कोहका के सहायक अभियंता निरंजन दास मानिकपुरी को बिजली कंपनी के भिलाई संभाग पूर्व में पदस्थ किया गया है।

Share This Article