भिलाई। सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। नंदिनी रोड पर हुए एक हादसे में बाइक सवारी युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार की शाम हुई। ग्राम गिरहोला नंदिनी निवासी रघुवीर यादव ऑटो मैकेनिक का काम करता था। सोमवार की शाम वह सामान लेने के लिए अपने दोस्त की बाइक से भिलाई आया था। उसके साथ में एक अन्य साथी देव धनकर भी था। बताया जाता है कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी जिससे रघुवीर यादव की मौत हो गई। यह हादसा नंदिनी रोड में स्थित भारत पेट्रोल पंप के पास हुआ। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है वहीं आरोपी चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।
यहां उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही चरोदा में भी दुर्घटना में दो लोगों की मौत हई थी।