कुम्हारी जजगीरी में स्थित लक्ष्मी डेरी की गाय किसी अज्ञात व्यक्ति ने गाय की दोनों कान को काट दिया लक्ष्मी डेरी के प्रबंधक के द्वारा बजरंग दल को सूचना देने के बाद आज बजरंग दल ने कुम्हारी थाना में ज्ञापन दिया और अज्ञात व्यक्ति की पहचान करने और उसके ऊपर उचित धरा लगाते हुए कार्रवाई करें जिसमें हमारे जिला सह संयोजक पुष्पराज सिंह,जिला गौ रक्षा प्रमुख अरुण शर्मा दीपेश , सूर्यांशु, युवराज , हितेश सोनी ,भूपेंद्र मानिकपुरी , खिलावन ठाकुर ,भोजराज , जय देवांगन व अन्य सभी बजरंगी भाई उपस्थित हुए
जय जय श्री राम
गोवंश का कान काटने पर थाने पहुंचे बजरंगी
