भिलाई 3 मे विश्व तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन

Editor
By Editor 2 Min Read

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्वास्थ्य महकमा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया व मेडिकल आफिसर डा शिखर अग्रवाल के संयुक्त तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया बी ईटीओ शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम बताया कि तंबाकूयुक्त पदार्थो के सेवन से कैंसर रोग होते हैं शरीर के विभिन्न अंगों के कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू युक्त पदार्थो का लंबे समय से इस्तेमाल करना है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि लोगों की आदतों में तंबाकू युक्त पदार्थो जैसे खैनी दबाना, गुटका का तंबाकू के साथ मिश्रण करके उपयोग करना,बी डी ओर सिगरेट का उपयोग करते हैं डा कठौतिया ने कहा कि मुख ओर जबड़े का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर का बड़ा कारण तंबाकू पदार्थ का उपयोग है कैसे बचेंगे के विषय पर बीईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि इस विषय पर समुदाय पर चर्चा करना इसके विपरित प्रभाव के प्रति जागरूक करना ,कोटपा एक्ट के तहत सर्वाजनिक क्षेत्रों में तंबाकू युक्त बेचने वालों पर जुर्माना करके ओर स्वयं एंव परिवार के सदस्यों को इस बुरे नशे से रोकने संकल्प लेना से तंबाकू छोड़ें ओर स्वास्थ्य जीवन से नाता जोड़े स्लोगन पर युवा पीढ़ी को लाने प्रयास करने होंगे कार्यक्रम में रंगोली के माध्यम से सिगरेट, बीड़ी खैनी ओर गुटका ओर तंबाकू युक्त पदार्थो के सेंवन से शरीर ओर परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव ओर संक्रामक रोगो को वर्णित किया है डा अर्चना पांडेय, श्रीमती प्रज्ञा कुशवाहा बी ई ईटीओ सैय्यद असलम एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास एरिया कार्डिनेटर शमीम बानो ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में समुदाय को जागरूक करने अस्पताल से रैली निकाली गई कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ, फील्ड के स्वास्थ्य अमला मितानिन प्रेरकों ओर क्षेत्रीय मितानिन गण उपस्थित थे

Share This Article