चरोदा में हादसा, दो की मौत

Editor
By Editor 1 Min Read


भिलाई। चरोदा में फोरलेन के मिडिल कट पर ज्योति स्कूल के पास शनिवार की शाम बड़ा हादसा हो गया यहां पर बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को चपेट पर ले लिया। बताया जाता है कि दोनों लोगों की अस्पताल में मौत होगई। दोनों लोग वर्तमान में छावनी में निवास रहते एवं फेरी लगाकर व्यवसाय करते थे वह मूलत उत्तर प्रदेश के निवासी है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि फोरलेन पर दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। आज सुबह ही रेलवे कॉलोनी के सामने भिलाई तीन में हवा एवं ट्रेलर वहां की भिड़ंत हो गई थी जिसमें ट्रेलर के चालक को गंभीर चोटें आई।

Share This Article