भिलाई 3 में आज सुबह लगभग 7: 30 बजे के आस पास एक टेलर चालक ने सामने से जा रही डंफर को ठोकर मार दी जिसमें टेलर के केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रसत हो गया वही टेलर चालक के पैर की हड्डी टूट गया, बता दे कि भिलाई 3 रेलवे स्टेशन के सामने दुर्ग रायपुर राष्ट्रीय मार्ग पर यह हादसा हुआ है जिसमें टेलर क्रमांक CG04 JC 7459 ने सामने चल रही डंपर CG 04 HV 7992 को ठोकर मार दी जिसमें टेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो कर नेशनल हाईवे पर ही रुक गई।


ड्राइवर ने बताया कि अचानक से डंफर चालक ने ब्रेक मारा जिसके चलते सारा हादसा हो गया , इस घटना में टेलर चालक के पैर की हड्डी बुरी तरह से टूट गई ।

जिसे एक राहगीर की मदद से तत्काल अपनी निजी वाहन में बैठा कर हॉस्पिटल ले जाया गया है , घटना की जानकारी लगते ही 112 की टीम घटना स्थल पर पहुंची है ।