ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर “आदित्यान्वेषण” वास्तव में एक शानदार पहल है, जो नयी प्रतिभाओं को उजागर करने और कला को निखारने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में विभिन्न विधाओं में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा निःशुल्क 26-05-2025 से 06-06-2025 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
शिविर के आयोजन में रेलवे इंस्टिट्यूट बी एम वाई और मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कुल, बी एम वाई की सहभागिता भी बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस शिविर के माध्यम से रेलवे कर्मचारी और गैर रेलवे कर्मचारी दोनों को समान अवसर प्रदान संध्या 6 बजे से किए जा रहे हैं।

शिविर में 75 प्रतिभागियों का उत्साह और विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण निश्चित रूप से एक अद्भुत अनुभव होगा। नृत्य, नाटक, गायन, ड्राइंग/पेंटिंग जैसी विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रतिभागियों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने के अवसर भी मिल सकते हैं ।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है। शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रसन्ना आर लोध, कार्यकारी अध्यक्ष, रेलवे इंस्टिट्यूट बी एम वाई एवं एआरएम/भिलाई और विशेष अतिथि के रूप में श्री डी विजय कुमार, मंडल समन्वयक, द पू रे मजदुर कांग्रेस, भिलाई उपस्थित रहे। शिविर का उद्घाटन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर से छुपी प्रतिभाये बाहर आती है और व्यक्तित्व को अलग पहचान देती है। विश्व के किसी भी संस्थान, स्कूल, कोलेज इत्यादि में कलाकार अपनी अलग पहचान बना लेते है। विशिष्ट अतिथि श्री डी विजय कुमार ने शिविर के महत्व को बताते हुए कहा कि आजकल अवसरों की कमी नही है और आज के पेरेंट्स भी बहुत जागरूक है और पेरेंट्स के सही मार्गदर्शन से ही बच्चे मनचाही फिल्ड में नाम और पैसा दोनों अर्जित कर सकते है जिसकी शुरुआत ऐसे शिविरों से होती है।
ग्रीष्मकालीन सांस्कृतिक प्रशिक्षण शिविर में कला साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के वरिष्ट एवं विशेषज्ञ कलाकारों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। जिसमे विभिन्न विधाओं के विशेषज्ञ प्रशिक्षक श्री मणिमय मुखर्जी, श्री बरुण चक्रवर्ती, श्री गौतम शील, श्री बबलू विश्वास, श्रीमती बाली, श्रीमती गौतमी चक्रवर्ती, श्री साई चक्रवर्ती, श्री पार्थ चक्रवर्ती, श्री सारथी चक्रवर्ती निरंतर विभिन्न विधाओ में बहुत ही सरल सहज एवं प्रभावपूर्ण तरीके से प्रशिक्षण प्रदान कर रहे है ।

6 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर को विषय विशेषज्ञों द्वारा सिखाया जा रहा है।
कार्यक्रम का संयोजन रेलवे कर्मचारी श्री फरीदी निसार अहमद, श्री बी डी प्रसाद, श्री बलबंत शर्मा, श्री बाबुराव, श्री केसरी बाग, श्री अतनु मुखर्जी, श्री रोबर्ट जोसेफ, प्रीति राजवैद्य, प्राचार्या मिश्रित हायर सेकेंडरी स्कुल, बी एम वाई, श्रीमती डी लक्ष्मी द्वारा किया जा रहा है।