बिजली कंपनी के इंजीनियर ने की थी शिक्षिका पत्नी की हत्या, गिरफ्तार
हत्या की वारदात

भिलाई। दल्लीराजहरा पुलिस ने 22 मार्च को हुई शिक्षिका बरखा वासनिक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षिका की हत्या उसके पति बिजली पारेषण कंपनी के रा बांदा स्थित सब स्टेशन में कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर शीशपाल वासनिक ने अपने दोस्त याहुद्दीन के साथ मिलकर की थी।
पुलिस के अनुसार, शीशपाल ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए पहले से ही योजना बनाई थी। उसने अपनी पत्नी की रेकी की और सही समय का इंतजार किया। 22 मार्च को जब बरखा स्कूल से घर लौट रही थी, तो शीशपाल ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसे बोलेरो वाहन से टक्कर मार दी। जब बरखा की सांस चलती रही, तो उसने लोहे के रॉड से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
दोनों के बीच अनबन

बता दें कि शीशपाल और बरखा के बीच अनबन थी। दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं थे। बरखा बच्चों को लेकर दुर्ग में अलग रह रही थी। इस बात से शीशपाल नाराज था। शीशपाल ने पत्नी को मारने की साजिश रची और करीब 3 माह से उसकी रेकी कर रहा था।
आरोपी पति गिरफ्तार
दल्लीराजहरा पुलिस ने आरोपी पति शीशपाल वासनिक को भिलाई के स्पर्श हॉस्पिटल से गिरफ्तार किया है, जबकि दोस्त याहुद्दीन को साइबर की टीम ने पकड़ा है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल में लाई गई बोलेरो वाहन और लोहे की राड को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों को एक दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है।
परिजनों ने जताया था संदेह
शिक्षिका की मौत पर परिजनों ने संदेह जताया था और शिकायत की थी। उन्होंने हत्या की आशंका जताई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने घटना की तहकीकात शुरू की और सीसीटीवी फुटेज, बोलेरो नंबर और स्कूल के बच्चों के बयान के बाद मामले की दोबारा जांच शुरू की।