पीएम ने एयरपोर्ट की तर्ज पर बने भिलाई रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअल उद्घाटन

Editor
By Editor 3 Min Read

स्टेशनों में आधुनिक सुविधा, संस्कृति का समागम : तोखन

भिलाईः अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकसित भिलाई रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर से किया। इस दौरान भिलाई रेलवे स्टेशन परिसर को फूलों से सजाया गया था। स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री व बिलासपुर के सांसद तोखन साहू शामिल हुए। इस दौरान तोखन साहू ने प्रधानमंत्री द्वारा अमृत भारत योजना के तहत रेल परियोजनाओं पर कराए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पुनर्विकसित स्टेशनों में अब आधुनिक सुविधा, संस्कृति व सशक्तिकरण का समागम नजर आ रहा है।

भिलाई रेलवे स्टेशन के उद्घाटन अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।

भिलाई-3 स्टेशन परिसर के सामने स्थानीय स्तर पर आयोजित भव्य समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विधायक अहिवारा डोमन लाल कोर्सेवाड़ा, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर, विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन एवं रेलवे के प्रधान कार्मिक अधिकारी आरके अग्रवाल मंचस्थ थे।

रेलवे स्कूल बीएमवाय की छात्राओं ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं रेलवे के कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति दी। अमृत भारत योजना के तहत स्कूल स्तर पर आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेता बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

स्थानीय कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों के विकास को लेकर सोच को साकार किया है। प्रदेश में रेल सुविधा विस्तार के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खरसिया से नया रायपुर होकर परमालकसा तक और रावघाट से जगदलपुर तक नई रेल परियोजना को स्वीकृति दी है। रेलवे देश के लोगों के विश्वास का प्रतीक है। विधायक रिकेश सेन एवं ललित चंद्राकर ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ में रेलवे के लिए 313 करोड़ का बजट मिलता था। अब 47 हजार करोड़ के काम चल रहे हैं। भिलाई-3 में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेल संघर्ष समिति ने अतिथियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान क्षेत्र के नागरिक, गणमान्य एवं भाजपा के पदाधिकारी आयोजन में मौजूद रहे।

Share This Article