पीएम मोदी ने भिलाई रेलवे स्टेशन के लोकार्पण अवसर पर कहीं बड़ी बात :

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत भिलाई रेलवे स्टेशन का 7 करोड़ 20 लाख की लागत से रिनोवेशन किया गया है। गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक डोमन लाल कोर्सेवाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे सहित रेलवे के अधिकारी उपस्थित हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश में रेलवे का इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हुआ है यही नहीं यात्री सुविधाओं का विस्तार विश्व स्तरीय किया गया है।

उन्होंने कहा की जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है। विश्व के लोगों ने पाकिस्तान में देख लिया है।

Share This Article