भिलाई-3 स्थित रेलवे के पीपी यार्ड में नाराज रेल कर्मियों ने दो घंटे ठप रखा कामकाज

Editor
By Editor 5 Min Read

वैगन-ट्रैक्टर में टक्कर, रेल कर्मी समेत दो घायल
भिलाई तीन स्थित रेलवे के पीपी यार्ड में सोमवार की सुबह करीब आठ बजे के करीब एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यार्ड में कोल स्वीपिंग (कोयला की सफाई) के दौरान मालगाड़ी की खाली रेक से ट्रैक्टर ट्राली टकरा गई। करीब 20 फीट तक मालगाड़ी के साथ ट्राली खिंच गई। इस दौरान दूसरी लाइन पर खड़ी मालगाड़ी की जांच व मेंटेनेंस का काम कर रहे रेल कर्मचारी का पैर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। वहीं ट्रैक्टर पर सवार एक ठेका श्रमिक को नीचे गिरने पर सिर में गंभीर चोटें आईं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर घटना के बाद गुस्साए पीपी यार्ड के रेल कर्मचारियों ने करीब दो घंटे तक काम बंद कर दिया था। कर्मचारियों का आरोप था कि लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है वे मेंटेनेंस व जांच के दौरान कोल स्वीपिंग न किए जाने की मांग कर रहे थे। इधर, रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बताया जाता है कि पीपी यार्ड के एफएम लाइन क्रमांक-2 पर बीएसपी से कोक अनलोड कर वापस लौटी मालगाड़ी की जांच की जा रही थी। इस दौरान ही उक्त मालगाड़ी के सभी वैगन की सफाई का काम एक रेलवे की एजेंसी के कर्मचारी कर रहे थे। एजेंसी के कर्मचारियों द्वारा सभी बैगन में कोयला की सफाई कर नीचे उत्तार जाता है।

ट्रैक्टर के माध्यम से दूसरे स्थान पर ले जाया जाता है। बताते हैं कि इस दौरान ही ट्रैक्टर को इस तरह खड़ा कर दिया गया था कि वह यार्ड के एफएम लाइन क्रमांक-3 को क्रास कर गया था।

ट्राली के बाद ट्रैक्टर का इंजन भी साथ में खींचता चला गया : इस लाइन पर ही मालगाड़ी का प्लेसमेंट हो गया। मालगाड़ी के वैगन से ट्रैक्टर ट्राली टकराई इसके बाद जैसे-जैसे मालगाड़ी आगे बढ़ती गई ट्राली के बाद ट्रैक्टर का इंजन भी साथ में खींचता चला गया। करीब 20 फीट तक मालगाड़ी के साथ ही ट्रैक्टर भी खींचता चला गया।

इस दौरान एफएम लाइन क्रमांक 2 पर खड़ी मालगाड़ी की मरम्मत एवं जांच का काम कर रहा रेल कर्मचारी मनोज यादव ट्रैक्टर के सामने के पहिए की चपेट में आ गया, बताया जाता है कि मनोज को शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आई है। इसके अलावा ट्रैक्टर पर बैठा एक अन्य ठेका श्रमिक भी नीचे गिर पड़ा उसके सिर में गंभीर चोट आई है। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी।

गुस्साए कर्मचारियों ने ठप किया काम : घटना से गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने पीपी यार्ड क्षेत्र में करीब दो घंटे तक काम ठप कर दिया था। उनका कहना था कि लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है, वे पहले से ही मांग करते आ रहे हैं की मरम्मत एवं निरीक्षण कार्य के दौरान वैगन की सफाई का काम न कराया जाए। आज भी इसी मुद्दों को लेकर उन्होंने आक्रोश जताया।

रेल प्रबंधन ने कहा: लापरवाही की जांच करने के बाद की जाएगी कार्रवाई : रेलवे कर्मचारियों का कहना था कि लापरवाही किसी भी दिन भारी पड़ सकती है। उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कोयल की आपूर्ति के बाद खाली वैगन आर की जांच पी यार्ड में की जाती है। यहां पर मालगाड़ी को पूरी तरह फिट किए जाने के बाद ही मालगाड़ी लोडिंग के लिए आगे भेजी जाती है। इधर, इस मामले में रेलवे के जनसंपर्क विभाग का कहना है कि रेल प्रबंधन ने घटना की जांच के आदेश दिए है। लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेंगे। भविष्य में ऐसी घटना न हो इसका उपाय भी करेंगे।

Share This Article