नए साल के जश्न से पहले दुर्ग एसपी सड़क पर, 195 वाहन चालकों पर कार्रवाई, 12 वाहन भी जब्त

@dmin
By @dmin 2 Min Read

भिलाई। नए साल के जश्न से पहले शनिवार रात को दुर्ग एसपी खुद सड़क पर उतरे। एसपी गर्ग द्वारा शहर के ट्रैफिक व्यवस्था एवम नाकेबंदी प्वाइंट का हाल देखा गया।। एसपी गर्ग ने सबसे पहले भिलाई नगर पुलिस पेट्रोल पंप के सामने की जा रही नाकेबंदी प्वाइंट पर पहुंचे, वहा पहुंच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा मुर्गा चौक, छावनी चौक, जामुल चौक, गुरुद्वारा चौक नेहरू नगर चौक में पहुंच कर ड्यूटी पर लगे बल के पास पहुंच कर उनको महत्तवपूर्ण दिशा निर्देश दिए। एसपी गर्ग के निर्देश के बाद चेकिंग अभियान में कुल 195 से अधिक वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।  जिसमें 108 तीन सवारी, 04 शराब पीकर वाहन चलाने वाले, 08 प्रेशर हॉर्न वाले वाहन चालक, 40 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, तथा 12 वाहनों को जप्त किया गया व अन्य पर कार्रवाई की गई।

एसपी गर्ग ने कहा कि चेकिंग स्थानों में पर्याप्त बल एवम स्टॉपर लगाकर चेकिंग अभियान चलाएं। ब्रेथनलाइगर से चेकिंग करे जिसके लिये प्रशिक्षत स्टाफ़ रखा जाए।  मुख्य चौक में चैकिंग ना कर उसके आगे या पीछे स्टॉपर से जिग जैक बनाकर चेकिंग करें। चेकिंग स्थल में पर्याप्त रोशनी हो इसका ध्यान रखें। चेकिंग स्थल में लगा बल सेफ्टी जैकेट ज़रूर पहने। किसी भी वाहन को दौड़ाकर ना पकड़े दुर्घटना हो सकती है। स्टॉपर में रेडियम लगा हो ताकि स्टॉपर दूर से दिखाई दे। ड्रंक एंड ड्राइव प्रकरण न्यायालय में पेश करे एवं लाइसेंस निलंबन हेतु यातायात मुख्यालय भेजने सहित अन्य निर्देश दिए गए।

Share This Article