रायपुर में मुंशी से 8.75 लाख की लूट

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। रायपुर के नया तालाब इलाके में लूट की वारदात हो गई। प्रार्थी सूरज साहू, जो तेलघानी नाका स्थित तनिष्क एंटरप्राइजेज में मुंशी के पद पर कार्यरत है, से 8 लाख 75 हजार 800 की नकदी अज्ञात बदमाश लूटकर फरार हो गए।

सूरज साहू ने पुलिस को बताया कि वह उक्त रकम अपने इलेक्ट्रिक स्कूटी की डिक्की में रखकर कार्यालय से सेठ के घर (नया तालाब, गुढियारी) जा रहा था। इसी दौरान नया तालाब के पास दो अज्ञात युवक, जो स्कार्फ से मुंह ढंके हुए थे, ने उसे ओवरटेक कर स्कूटी रोक ली। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उसे धक्का देकर गिरा दिया और स्कूटी सहित डिक्की में रखे पूरे रुपये लेकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गुढियारी थाना और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई शुरू की। त्वरित जांच व सटीक सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share This Article