फर्जी पशु लोन योजना का झांसा देकर 26 ग्रामीणों से लाखों की ठगी, पुलिस ने किया भंडाफोड़
भिलाई। दूध डेयरी के लिए लोन एवं बीमा कराने के नाम पर ग्रामीणों से लगभग 46 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी विकास सोनी और उसके सहयोगी मधु पटेल (निवासी ग्राम परसकोल, धमधा) को गिरफ्तार किया है।
थाना धमधा में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, प्रार्थिया चंद्रिका पटेल निवासी ग्राम घोटा ने शिकायत दी कि आरोपी विकास सोनी और मधु पटेल ने प्रधानमंत्री पशु लोन योजना के नाम पर ग्रामीणों को 10 लाख रुपए तक का लोन दिलाने और 40% सब्सिडी देने का झांसा दिया। इस प्रलोभन में आकर 26 खाताधारकों ने एचडीएफसी बैंक धमधा में खाते खुलवाए। आरोपियों ने प्रत्येक खाताधारक से तीन-तीन चेक सुरक्षा के नाम पर लिए और उन्हीं चेकों से खातों से रकम निकालकर अपने तथा परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दी।
पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपियों ने विभिन्न खातों से कुल ₹45,92,250 की रकम ठगी। रकम चेक, फोनपे, नकदी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से निकाली गई। प्रभावित खाताधारकों में चंद्रिका पटेल, कल्याणी साहू, खिलेन्द्र कुमार, लक्ष्मी बाई पटेल, गिलेश्वरी साहू, राम यादव, लक्ष्मी वर्मा, रघुराम वर्मा, गोकुल यदु, ओमिन साहू, उषा बाई, शांतनु यादव, परीक्षित कुमार, बलराम साहू, संगीता बंजारे, योगेश यादव, सागर कुमार बंजारे, विक्की यादव, धनंजय धनकर, महेश यादव, नागेश्वर वर्मा, उमाशंकर भारती, ओकार वर्मा, खेलुराम पटेल, अंजना धीवर और वेदव्यास पटेल शामिल हैं।
पुलिस ने मामले में धारा 420, 34 और 120-बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने ग्रामीणों को फर्जी सरकारी योजना का हवाला देकर झूठे दस्तावेज तैयार किए थे। प्रकरण की विवेचना जारी है तथा अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।