419 किमी की कांवड़ महायात्रा पहुंची काराबेल, विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Editor
By Editor 2 Min Read

भिलाई। सावन मास की पावन बेला में छत्तीसगढ़ की आस्था और तप की प्रतीक 419 किलोमीटर लंबी कांवड़ महायात्रा अपने चौथे वर्ष में ऐतिहासिक रूप ले चुकी है।

यह यात्रा उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के अस्सी घाट से प्रारंभ होकर सीतापुर विधानसभा के मैनपाट ब्लॉक स्थित चूरकी पानी महादेव मंदिर तक गंगाजल अर्पित कर पूर्ण होती है।  

यात्रा के छत्तीसगढ़ में प्रवेश पर काराबेल गांव के पास श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से स्वागत किया। इस अवसर पर भिलाई जिला भाजपा के जिला मंत्री एवं विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल, भिलाई-तीन चरोदा नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष रामखिलावन वर्मा, पूर्व महामंत्री मुकेश अग्रवाल, पूर्व पार्षद वीरेंद्र पटेल एवं युवा मोर्चा से तेजश पाल ने महायात्रा में सम्मिलित विधायक का शाल, श्रीफल और पुष्प भेंट कर अभिनंदन किया।अध्यक्ष इस अवसर पर अहिवारा विधायक प्रतिनिधि दिलीप पटेल ने कहा, यह कठिन तप और सेवा की यात्रा केवल गंगाजल अर्पण तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए सुख-समृद्धि और महादेव की कृपा का आह्वान है। ऐसे पुण्य कार्यों से समाज में भक्ति और एकता का संदेश जाता है।


कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों का जोश, अनुशासन और समर्पण देखते ही बनता है। इस यात्रा ने न केवल धार्मिक भावना को मजबूत किया है, बल्कि जनसंपर्क और सामाजिक सौहार्द को भी एक नई ऊंचाई दी है।

Share This Article