दुर्ग। नगपुरा क्षेत्र में अज्ञात शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक की पहचान धनेश ठाकुर के रूप में हुई, जिसकी हत्या उसकी ही पत्नी अंजनी ठाकुर ने अपने प्रेमी हरपाल सिंह राजपूत उर्फ छोटू के साथ मिलकर की।
पुलिस के अनुसार, अंजनी और हरपाल के बीच पिछले 25 वर्षों से प्रेम संबंध था। पति धनेश के कारण दोनों को मिलने में रुकावट आ रही थी। धनेश शराब का आदी था, बेरोजगार था और अक्सर पत्नी से झगड़ता था। इससे परेशान होकर दोनों ने मिलकर धनेश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
हत्या की योजना ऐसे दी अंजाम:
22 अगस्त को हरपाल ने अंजनी के स्कूटर में धनेश को बिठाया और शराब पिलाने के बहाने नगपुरा स्थित आंवला बाड़ी ले गया। शराब के नशे में धनेश के बेसुध होने के बाद, हरपाल ने सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने अंजनी को कॉल कर बताया – “काम हो गया, मैं घर लौट रहा हूं।”
24 अगस्त को धनेश का शव बरामद हुआ। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट से मौत की पुष्टि हुई। जांच के दौरान पुलिस को प्रेम संबंधों की जानकारी मिली, जिससे शक की दिशा साफ हुई। पूछताछ में दोनों ने अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य:
इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने में थाना प्रभारी पुलगांव निरीक्षक प्रकाशकांत, एसीसीयू प्रभारी प्रमोद रूसिया, और चौकी प्रभारी मनोज यादव सहित टीम का अहम योगदान रहा।