भिलाई। शनिचरी बाजार में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात ढाई बजे भीषण आग लग गई। आग की वजह से करीब 22 दुकानें जलकर राख हो गई।
बिलासपुर के शनिचरी बाजार में तेल, कॉस्मेटिक, किराना समेत कई दुकानें आग की चपेट में आई।
घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की संयुक्त टीम ने 3-4 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाजार की गलियां तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने पुलिस, प्रशासन और दमकल की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग से 50-60 लाख के नुकसान का अनुमान है। इन स्थानों पर सुरक्षा उपाय को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।