दुर्ग जिला के 18 पटवारी का तबादला

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई। दुर्ग जिला अंतर्गत पाटन दुर्ग अहिवारा एवं धमधा तहसील के 18 पटवारी का तबादला कर दिया गया है।

पटवारी को प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित करते हुए उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नवीन पदस्थापना वाले तहसील में सेवा देने कहा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान पदस्थापना तहसील से तत्काल भार मुक्त होकर नवीन पद स्थापना वाले तहसील में अपनी उपस्थिति दें।
जिन पटवारी का तबादला किया गया है उनकी सूची।

Share This Article