भिलाई-3 सेजस के 16 बच्चों ने सीएससी आेलंपियाड में मारी बाजी

Editor
By Editor 1 Min Read

भिलाई: स्वामी आत्मानंद शासकीय जनता अंगेजी माध्यम विद्यालय भिलाई-3 (सेजस) के 16 विद्यार्थियों को सीएससी आेलंपियाड (2024-2025) का प्रमाणपत्र मिला।सीएससी आेलंपियाड 5,0 (2024.2025) का पांचवां संस्करण पूरे भारत में कक्षा तीसरी से 12 वीं तक के बच्चों के लिए आयोजित किया जाता है। इसी के अन्तर्गत स्वामी
आत्मानंद शासकीय जनता अंगेजी माध्यम विद्यालय, भिलाई-3 के विद्यार्थियाें ने
इस परीक्षा में भाग लिया। उत्तीर्ण हुए सभी छात्राें को स्कूल की प्रिसिपल
मीरा अनिल कुमार एवं सीएससी दुर्ग जिला का डीएम अवधेश कुमार द्वारा
प्रमाणपत्र देकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान सूर्या हनीष (प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक) एवं सीएससी वीएलई पी0बाबू राव को भी उनके सहयोग के लिए सराहा गया। प्रिसिपल मीरा अनिल कुमार कहा कि आेलंपियाड परीक्षा
में सफलता से बच्चों को आत्मविष्वास और गहरा होता है। जिससे विद्यार्थियों में
प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। पुरस्काराें, प्रमाणपत्राें आैर छात्रवृत्तियाें के
माध्यम से मान्यता उनकी मेहनत आैर प्रतिभा को प्रमाणित करती है।

Share This Article