13 वर्षीय बालक गजेन्द्र पटेल तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बह गया
भिलाई। खारुन नदी के अटारी एनीकट में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब 13 वर्षीय बालक गजेन्द्र पटेल तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बह गया। घटना कुम्हारी थाना क्षेत्र के महामायापारा की है, जहां बच्चा अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।
जानकारी के अनुसार, गजेन्द्र कक्षा 7वीं का छात्र था और शनिवार दोपहर करीब 3 बजे वह अपने 3-4 दोस्तों के साथ घर से निकला था। घूमते-घूमते बच्चे खारुन नदी के अटारी एनीकट पहुंचे और वहां नहाने लगे। इस दौरान गजेन्द्र ने गहरे पानी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी के तेज बहाव में फंस गया और डूबने लगा।
साथ में मौजूद दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, मगर तेज धारा के कारण सब बेबस हो गए। कुछ ही देर में गजेन्द्र नदी में समा गया। साथी बच्चे घबराकर दौड़ते हुए घर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद मोहल्ले के लोग बड़ी संख्या में नदी किनारे जमा हो गए।
सूचना मिलने पर कुम्हारी पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) की टीम को बुलाया गया। रविवार सुबह से ही गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जो सोमवार तक भी जारी रहा। हालांकि, अभी तक गजेन्द्र का कोई सुराग नहीं मिल सका है।एसडीआरएफ अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, “नदी का बहाव बहुत तेज है। आशंका है कि बच्चा 30 से 40 किलोमीटर तक बह गया हो सकता है।” उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पानी की गहराई और चट्टानों के कारण तलाशी अभियान में काफी दिक्कतें आ रही हैं। कुम्हारी थाना प्रभारी योगेन्द्र वर्मा ने बताया, “48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन लगातार प्रयासों के बावजूद सफलता नहीं मिल पाई है। तेज धारा और गहराई बचाव कार्य में बाधा बन रही है।”